सुभाष चौहान के प्रयास से ड्रग विभाग पोर्टल की खामियों का निराकरण
मुजफ्फरनगर। जनपद एवं समस्त उत्तर प्रदेश के दवा व्यापारियों की पोर्टल से संबंधित बहुत सारी खामियां थी। जिससे प्रदेश के समस्त दवा व्यापारियों को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था एवं दवा पोर्टल की खामियों के कारण काम नहीं हो पा रहा था। पोर्टल की खामियों का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने मंत्रियों के माध्यम से निदान कराया।
मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नगर के दवा बाजार जिला परिषद मार्केट में 7 नवंबर को पोर्टल से संबंधित खामियों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया था। जिसमें फार्मासिस्ट आधारित होलसेल की ड्रग लाइसेंस में एक साल बाद एक्सपीरियंस के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की पोर्टल में व्यवस्था की किये जाने, गोदाम के लाइसेंस के रिनीवल की पोर्टल में व्यवस्था की कियेे जाने, जो रिटेल में लाइसेंस बने हैं अगर प्रोपराइटर ने डी फार्मा कर लिया है तो वह प्रोपराइटर स्वयं फार्मासिस्ट नहीं लग पा रहा है, इसकी व्यवस्था पोर्टल में किये जाने, फाइल डिलीट करने का अधिकार पहले की तरह मंडल जिला स्तर पर ही किये जाने, फाइल में मॉडिफिकेशन का अधिकार मण्डल स्तर के अधिकारी को दिये जाने आदि मुददों पर विचार विर्मश करते हुए निदान की मांग उठाई गई।
दवा कारोबारियों की समस्याओं को लेकर संगठन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मिले। संबंधित विभाग के मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से सुभाष चौहान के नेतृत्व में सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर के दवा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के दवा पोर्टल से संबंधित खामियों को लेकर मिला। काफी समय बाद तक भी जब समस्याओं का समाधान नही हुआ तो जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने मंत्री धर्म सिंह व मंत्री कपिल देव अग्रवाल से पुनः अनुरोध किया । दोनों मंत्रियों के प्रयास से दवा पोर्टल से संबंधित सभी पांचो खामियों का निवारण हो गया है। जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है और उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है।
आभार व्यक्त करने वालों में सुभाष चौहान जिला अध्यक्ष ,संजय गुप्ता महामंत्री ,सतीश तायल कोषाध्यक्ष, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष ,कुलदीप शर्मा संगठन महामंत्री,सचिन त्यागी संगठन मंत्री, सुबोध जैन संघठन मंत्री, सुधीर कुमार त्यागी संगठन मंत्री, रामनिवास शर्मा अंशुल चैहान आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।