क्या करें और क्या न करें-शुरू हुआ रेल कोच फैक्ट्री में सतर्कता सप्ताह

क्या करें और क्या न करें-शुरू हुआ रेल कोच फैक्ट्री में सतर्कता सप्ताह

कपूरथला। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में 'स्वतंत्र भारत 75, सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता' विषय पर 26 अक्टूबर से एक नवंबर, 2021 तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2021 मनाया जा रहा है।

आरसीएफ के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर बी एम अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिला कर सप्ताह की शुरुआत की। इस अवसर पर एक विजिलेंस बुलेटिन भी जारी किया गया जिसके माध्यम से आरसीएफ के अधिकारियों और सुपरवाइज़र को उनके दिन-प्रतिदिन के कामकाज में दिशा-निर्देश जारी करने का प्रयास किया है। बुलेटिन में पिछले वर्ष के दौरान कुछ मामलों और प्रणाली में सुधार, विभिन्न विभागों से संबंधित "क्या करें और क्या न करें", रेलवे बोर्ड और मुख्य सतर्कता आयोग के कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और उत्पन्न होने वाले अनुशासनात्मक मामलों से निपटने के तरीके पर बताया गया है।

सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्य सतर्कता आयोग की इच्छा है कि इस सप्ताह के दौरान कुछ गतिविधियों जैसे आंतरिक हाउस कीपिंग, आउटसोर्सिंग गतिविधियों में लाभ जैसी गतिविधियां में काम करने वाले व्यक्ति, निवारक उपकरण के रूप में आईटी का लाभ उठाने आदि को अभियान मोड के रूप में लिया जाए और इसके अनुपालन के लिए अधिकारियों को कहा गया है। सप्ताह में सत्यनिष्ठा की शपथ ई-प्रतिज्ञा लेने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि पीआईडीपीआई (जनहित प्रकटीकरण और इन्फॉर्मरों की सुरक्षा) के तहत शिकायतों के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए विभिन्न स्थानों पर विभिन्न पोस्टर प्रदर्शित किए गए हैं।

गौरतलब है कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह हर साल उस सप्ताह के दौरान मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन (31 अक्टूबर) पड़ता है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top