नहीं जान की फिक्र-भरपूर मिल रहे कोरोना केस-फिर भी लॉकडाउन में छूट

नहीं जान की फिक्र-भरपूर मिल रहे कोरोना केस-फिर भी लॉकडाउन में छूट

नई दिल्ली। लगातार 1 सप्ताह से केरल में रोजाना 20000 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन के नियमों में ढील का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लागू की गई लॉकडाउन में ढील दिए जाने की घोषणा की है।


बुधवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री बीना जार्ज ने राज्य में लगाये गये दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन में छूट दिए जाने की बाबत विधानसभा में दिए बयान में कहा है कि उन इलाकों की दुकानों पर तिहरा लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां 1 सप्ताह में प्रति एक हजार की आबादी में से 10 से भी अधिक लोग संक्रमित पाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर राज्य के मौजूदा सामान्य हालात को टीकाकरण की प्रगति पर विचार करते हुए सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दुकानें सवेरे 7.00 बजे से लेकर रात 9.00 बजे तक ही खोली जा सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 22 अगस्त को ओनम के त्यौहार पर कोरोना की वजह से लगाई गई पाबंदियों में छूट दी जाएगी और इस दौरान दुकानें खुली रहेंगी। दोनों ही त्यौहार रविवार के दिन होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से त्योहारों के मौसम में भीड़ से बचने और अपने परिसर में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए विशेष बंदोबस्त किए जाने का आग्रह किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top