दीपावली पर गरीबों के लिये हुआ आयोजन- मंत्री कपिल ने किया शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी स्थित भोपा पुल के पास समाजसेवी मनीष चौधरी ने ऑफिस के बाहर आज बालाजी महाराज के भंडारे का दीपावली के दिन आयोजन किया। इस आयोजन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल एवं समाजसेवी भीम कंसल ने किया। इसके बाद भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी मनीष चौधरी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल व उधोगपति भीमसेन कंसल को सम्मानित किया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जब तक मुजफ्फरनगर के अंदर मनीष चौधरी जैसे समाजसेवी हैं, तब तक कोई भी गरीब, बेसहारा भूखा नहीं रह सकता, न ही भूखा सो सकता। यह हमारे मुजफ्फरनगर की परंपरा है कि जब भी कोई त्यौहार होता है, तो सबसे पहले हम भूखे और बेसहारा को खिलाते हैं, जिनका कोई नहीं होता। ऐसे हमारे मुजफ्फरनगर की पहचान बनी हुई है और आज मैं समाजसेवी मनीष चौधरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि आज उन्होंने दीपावली के दिन बालाजी महाराज के भंडारे का आयोजन किया। इस आयोजन से लोगों का पेट भरा है।
इस अवसर पर उधोगपति रविन्द्र सिंघल, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, चौधरी लेखराज सिंह, प्रमुख समाजसेवी जुगमेंद्र सिंह, भाजपा सभासद विपुल भटनागर, सभासद विकास गुप्ता, सभासद प्रिंयाशु जैन, भ्रष्टाचार निवारक समिति के अध्यक्ष मनोज पाटिल, महासचिव हरीश पालीवाल, ऋषभ जैन, पीके त्यागी, अर्चित पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, हिंदू एकता दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, राहुल जैन, सचिन शर्मा, शहीद भगत सिंह एकता मंच के जिलाध्यक्ष पवन मित्तल, वैश्य जागृति मंच के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा समेत अन्य समाजसेवी शामिल रहे।