कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने की व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग

कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने की व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग

मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में डीएम से मिले दवा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दवा कारोबारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाईसेंस निर्गत करने की मांग की।

शुक्रवार को दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिला । जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने जिलाधिकारी को बताया कि दवा कारोबारियों व अन्य व्यापारियों द्वारा रोजाना रूपयों का बडे पैमाने पर लेनदेन किया जाता है। इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा पर हर समय खतरा मंडराता रहता है। मुजफ्फरनगर जनपद में वर्तमान स्थिति को देखते हुए दवा व्यापारियों एवं अन्य प्रमुख व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना अब जरूरी हो चला है


इस दौरान जिला मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने भी जिलाधिकारी के सम्मुख व्यापारियों की सुरक्षा का मामला रखा और प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने का आग्रह किया। जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल के साथ-साथ कई अन्य व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे। आज के प्रतिनिधि मंडल में डॉ आर के गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील चौधरी, संजीव वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, दिव्या प्रताप राणा, सुबोध जैन, सतीश तायल, अमित वत्स आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top