मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों को दिए सर्टिफिकेट

मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों को दिए सर्टिफिकेट

शामली। समेकित शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2023-24 में विशिष्ट आवश्यकता वाले मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों को जारी किये सर्टिफिकेट बच्चों की दिव्यांगता का आकलन कर, दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आज को ब्लॉक संसाधन केंद्र भभीसा विकास क्षेत्र कांधला में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली द्वारा भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ0 जमील अहमद, नोडल डॉ0 रामनिवास ऑर्थो सर्जन, डॉ0 सुशील कुमार फिजिशियन तथा प्रेरणा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा मेडिकल एसेसमेंट कैंप में पहुंचकर बच्चों की जांच की गई।


आपको बता दे कि आयोजित मेडिकल कैंप में कुल 44 बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ प्रतिभाग किया गया। कुल 11 बच्चों को सर्टिफिकेट जारी किए गए तथा 22 बच्चों को अभिलेखों की त्रुटि के कारण रिजेक्ट कर दिया गया,जबकि 11 बच्चों को मेडिकल कॉलेज मेरठ में रेफर किया गया। इस मेडिकल शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी कांधला डॉ0 सविता प्रभारी एवं जितेंद्र कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा उपस्थित रहे। स्पेशल एजुकेटर अखिलेश कुमार मौर्या, सचिन कुमार,अखिलेश आनंद, योगेश कुमार, दीपचंद चौधरी, चंद्रवीर तथा बीआरसी कार्यालय कांधला के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। उक्त मेडिकल कैंप अन्य विकास खंडों में भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजित मेडिकल कैंप बी0आर0सी0 जलालाबाद, विकास क्षेत्र थानाभवन में 23 अगस्त 2023 को एवं बीआरसी ऊन, विकास क्षेत्र ऊन में 25 अगस्त 2023 को मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।



Next Story
epmty
epmty
Top