हीरा कारोबारी की कंपनी महिला हाकी टीम को देगी कार और घर

हीरा कारोबारी की कंपनी महिला हाकी टीम को देगी कार और घर

नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम के उन खिलाड़ी सदस्यों को गुजरात के अरबपति हीरा कारोबारी की कंपनी की ओर से 1100000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी जो अपना घर बनाना चाहती है। उन्होंने वादा किया है कि यदि टीम घर में ओलंपिक खेलों का पदक लाती है तो उनकी कंपनी अन्य सदस्यों को जिनके पास पहले से ही एक घर है उन्हें 500000 रूपये की नई कार प्रदान की जाएगी।


भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को अर्जेंटीना से सेमीफाइनल में 2-1 से पराजित हो गयी थी। कांस्य पदक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन से होगा।

हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने उक्त घोषणा करते हुए अपनी पोस्ट में कहा, हमारी बेटियां टोक्यो 2020 में हर कदम के साथ नया इतिहास रच रही हैं।. यह हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का हमारा विनम्र प्रयास है। हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मैं अपने देशवासियों से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे आगे आएं और हमारे खिलाड़ियों का समर्थन करें। हमें उन्हें प्रेरित करने की आवश्यकता है ताकि वे हमारे राष्ट्र को और अधिक गौरव दिला सकें।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को भारतीय खिलाड़ियों की मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इससे न केवल हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि उन्हें आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन करने में भी मदद मिलेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top