महंगाई के खिलाफ मजदूर संगठनों का प्रदर्शन

कैथल। हरियाणा के कैथल जिले की कलायत तहसील में आज मजदूर संगठनों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी और मनरेगा यूनियन ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम के जरिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन दिया।
मजदूर पार्टी के सुनिल ने इस अवसर पर कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने मेहनतकश आबादी के हालात बद से बदतर कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहां एक ओर बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ी है और दवा इलाज की कमी से लोग पहले से जूझ रहे हैं, वहां नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय महंगाई का बुल्डोजर चला रही है। प्रदर्शन में गांव चौशाला, कलायत, रामगढ़ के लोगों ने हिस्सा लिया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty