धरना प्रदर्शन- ईट निर्माता समिति ने पीएम के नाम एडीएम वित्त को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। आज ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मजदूरों, किसानों और भट्टा स्वामियों ने 5 मांगो का लेकर जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार ने एडीएम वित्त को ज्ञापन सौंपा।
धरना शुरू होते ही एडीएम वित्त आलोक कुमार के माध्यम से डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन के साथ प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा हुई। गन्ना भुगतान को लेकर डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन ने कहा कि हम लगातार प्रयासरत हैं। भट्टों से संबंधित बिंदुओं पर उन्होंने कहा की हम प्रदेश और केंद्र सरकार को विचार के लिए भेज देंगे। इसके बाद धरने पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ताओं में अंकित आर्य, जियाउर्रहमान, बलराम तायल, अजय मलिक, अजय पाल भैंसी, हाजी जमशेद प्रधान आदि ने अपने विचार रखे।
समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग हर स्तर पर प्रयासरत हैं और जब तक समाधान नहीं हो जाता तब तक हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे। भट्टों के लिए पूरे उत्तर भारत में 'समान औद्योगिक प्रदूषण नीति' तथा 1 फरवरी से 10 जुलाई तक 'नियत फुकाई समय सीमा' तय करने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर और गाड़ियों के लिए 10 और 15 साल की समय सीमा समाप्त हो। गन्ने की पत्ती जलने से प्रदूषण नगण्य, न हो किसानों पर कोई कार्यवाही। धरना स्थल पर उपरोक्त पांच मांगों को लेकर ईट निर्माता समिति ने एडीएम वित्त आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक रमेश चंद सिंघल, उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, उपाध्यक्ष राजेश राणा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान, सह-मंत्री कृष्ण त्यागी, सह-मंत्री जियाउर्रहमान, सह-मंत्री वीर सिंह पुंडीर, सह-मंत्री मौ॰ तसलीम, सह-मंत्री इंद्रेश कुमार शामिल रहे।