ट्रेन में भरी मांग- पहनाया मंगलसूत्र और कर ली शादी

ट्रेन में भरी मांग- पहनाया मंगलसूत्र और कर ली शादी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के चक्कर में युवा कुछ भी करने को तैयार है। भले ही इसके लिए इन युवाओं को सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न क्यों न करना पड़े। अब ट्रेन में कपल द्वारा शादी करने का मामला सामने आने के बाद सात जन्मों का बंधन भी रील के फेर में फंस गया है। ना घोड़ा, ना बाजा, ना घराती और ना बाराती। बस ट्रेन के अंदर लो हो गई शादी।

दरअसल सोशल मीडिया पर कपल द्वारा ट्रेन में शादी करने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सात जन्मों के पवित्र रिश्ते शादी जैसे बंधन को मजाक बनाने वाले इस कपल ने ट्रेन में यात्रा करने के दौरान भीतर बैठे यात्रियों को अपना गवाह बनाते हुए रेलगाड़ी में शादी रचाई है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ट्रेन में यात्रा कर रहा एक कपल अचानक से शादी जैसे पवित्र बंधन को मजाक बनाते हुए ट्रेन में विवाह रचाने लगता है। लड़का अपने साथ मौजूद लड़की की मांग में सिंदूर भरता है।

सोची समझी योजना और प्री प्लानिंग के मुताबिक दोनों के पास वरमाला भी है, इस दौरान लड़का अपनी होने वाली दुल्हन की पहले मांग में सिंदूर भरता है फिर गले में मंगलसूत्र पहना देता है। बिना अग्नि के सात फेरों की शादी में लडका उसके बाद लड़की के गले में वरमाला डाल देता है। लड़की भी आलिंगनबद्ध होते हुए लड़के के गले में माला डाल देती है। छपरा जिला नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक अनेक लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि शादी का मजाक मत बनाओ। एक अन्य यूज़र ने अपने कमेंट में दर्ज किया है कि शादी के समय परिवार का होना बहुत जरूरी है। लेकिन लाइक और कमेंट पाने के चक्कर में ट्रेन के भीतर अलबेली शादी रचाने वाले लड़के लड़की को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि कोई इस काम चलाऊं शादी को लेकर क्या कह रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top