मौत को मात देकर ट्रक के नीचे से जिंदा निकल आई महिला टीचर
नई दिल्ली। सदियों से चली आ रही कहावत जाको राखे साइयां मार सके न कोय आज भी समय-समय पर अपनी हकीकत को साबित कर देती है। बरसात के बीच स्कूटी पर सवार होकर बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल जा रही महिला टीचर को सड़क पर आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान महिला स्कूटी समेत ट्रक के अगले पहिए के नीचे जा गिरी, इससे पहले की मौत उसकी जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले जाती, इसी बीच ट्रक के ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक दबा दिए, जिससे पूरी तरह से जिंदगी के अंतिम मुकाम तक पहुंच चुकी महिला को मौत छूकर निकल गई।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का होना बताया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ में गुरुवार की सवेरे तेज मूसलाधार बारिश हो रही थी, इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर महिला टीचर रुखसार जावरा गांव में अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जा रही थी। कोटा बैरियर सर्किल के पास बजरी लादकर आ रहा एक ट्रक अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। महिला पुराना बाजार सड़क पर सर्किल पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक से ट्रक की टक्कर स्कूटी में लगी और महिला स्कूटी समेत सड़क पर ट्रक के आगे बीचो-बीच अगले पहियों के आगे गिर गई। इसी बीच ड्राइवर ने जोरदार ब्रेक लगा दिए। स्कूटी ट्रक के नीचे फंसने से थोड़ी दूर तक सड़क पर घिसकते हुई चली गई। ट्रक के रुकते ही टीचर खड़ी हो गई। आश्चर्य उस समय हुआ जब इस जोरदार हादसे के बावजूद महिला को खरोच तक नहीं आई थी। हादसा होने के बाद बारिश होने के बावजूद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। किसी तरह की केजुअल्टी ना होने से दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया और मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। बाजार में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।