समर्पित युवा समिति की रक्त वीरांगनाए भी नहीं है किसी से कम
मुजफ्फरनगर। आज एक बच्ची जिसकी उम्र 2 वर्ष है को किसी बीमारी के चलते ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी परिवार ने काफी प्रयास किए परंतु जानकारों में किसी का भी रक्त ए पॉजिटिव नहीं था। तब किसी ने समर्पित युवा समिति से संपर्क करने की सलाह दी परिवार ने समर्पित युवा अमित पटपटिया से संपर्क किया तो इस केस को समर्पित युवा रक्त वीर व्हाट्सएप ग्रुप्स में डाला गया तो तुरंत ही समर्पित युवा परिवार से जुड़ी 22 वर्षीय सलोनी रहेजा ने रक्तदान की इच्छा प्रकट की एवं कुछ ही मिनटों में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया व बच्ची की प्राण रक्षा सुनिश्चित की सलोनी ने सभी युवतियों से रक्तदान द्वारा मरीजों की प्राण रक्षा करने की अपील की इस अवसर पर समर्पित युवा समिति द्वारा सलोनी को सम्मानित भी किया गया।
Next Story
epmty
epmty