मस्जिद में दुआ कर रहे शख्स पर मौत का झपट्टा- पलक झपकते ही चली गई जान

मस्जिद में दुआ कर रहे शख्स पर मौत का झपट्टा- पलक झपकते ही चली गई जान

मुरादनगर। मस्जिद के भीतर नमाज अता करने से पहले दुआ कर रहे बुजुर्ग की जिंदगी को मौत झपट्टा मार कर ले गई है। अचानक हुई बुजुर्ग की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

जनपद गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय हाजी हनीफ बुधवार की देर शाम कॉलोनी में निर्मित छप्पर वाली मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए गए थे।

बताया जा रहा है कि जिस समय हाजी हनीफ अकेले बैठकर मस्जिद में नमाज अदा करने से पहले दुआ मांग रहे थे, ठीक उसी दौरान दुआ पढ़ते समय अचानक से वह नीचे की तरफ गिर गए।

उनके गिरने की आवाज सुनते ही मस्जिद परिसर में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत हाजी हनीफ को उठाकर नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

नमाज अता करने से पहले दुआ करते वक्त गई शख्स की जान की यह घटना मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी वीडियो आज बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हाजी हनीफ की मौत को लेकर परिजनों का कहना है कि हार्ट अटैक होने की वजह से हाजी हनीफ की जान चली गई है।

epmty
epmty
Top