सिंगरामऊ रियासत की राजमाता का निधन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की सिंगरामऊ रियासत की राजमाता सुशोभित चपला सिंह का आज बुधवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। वे लगभग 95 वर्ष की थीं।
तत्कालीन सिंगरामऊ रियासत की राजमाता के निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। राजमाता को श्रद्धांजलि देने वाला का राजमहल में ताता लगा है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जिले में सिंगरामऊ रियासत की राजमाता सुशोभित चपला सिंह का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। राजमाता के पति स्व0 कुँवर उमेंद्र सिंह के पिता स्वर्गीय राजा कुँवर श्रीपाल सिंह 1957 में जिले के खुटहन और 1962 में जिले के रारी विधानसभा क्षेत्र से जनसंघ से विधायक रहे । उनके चुनाव प्रचार में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और पंडित दीनदयाल उपाध्याय भी उस समय आए थे ।
राजमाता के शोक में शिक्षण संस्थान, बाजार व दुकानें बंद रहीं। सिंगरामऊ रियासत की राजमाता सुशोभित चपला सिंह की आज सुबह अचानक तबीयत खराब हुई। उनके पुत्र कुंवर जय सिंह जयबाबा लेकर इलाज के लिए जौनपुर गए थे। अस्पताल में पहुंचने के बाद इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी सांसें थम गईं। क्षेत्र में वह सामाजिक तौर पर काफी सक्रिय थीं और जौनपुर जिले में आजादी के बाद रियासतों के खत्म होने के बाद भी इस परिवार का काफी मान सम्मान रहा ह राजमाता के बड़े पुत्र कुंवर विजय सिंह, कुंवर जय सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह द्वारा वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। इस मौके पर सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे, बीएचयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंचल सिंह, भाजपा नेता विवेक सिंह राजा, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, सहित क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि दी।
वार्ता