भारत बंद-बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे एक किसान की मौत
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर समूचे देश भर में किसानों का भारत बंद चल रहा है। जगह-जगह हाईवे व अन्य सडकों पर वाहन रुके हुए हैं। जिससे लोगों की जिंदगी की रफ्तार सड़कों से उतरकर घरों के भीतर तक ही सीमित रह गई है। कुंडली बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर जारी आंदोलन में शामिल पंजाब के एक और किसान की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
सोमवार को देशभर में सबेरे से चल रहे भारत बंद के बीच राजधानी दिल्ली के कुंडली बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल पंजाब के एक और किसान की मौत हो गई है। जिससे किसानों में शोक के साथ-साथ रोष भी उत्पन्न हो गया है। शुरुआती जांच पड़ताल में किसान की मौत होने का कारण हार्टफेल होना बताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही किसान की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन करने के लिए बैठे किसानों में शामिल पंजाब के एक किसान की मौत हो जाने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर कराई गई शिनाख्त के बाद मृतक किसान की पहचान जिला जालंधर के गांव खेड़ा के रहने वाले 55 वर्षीय बघेल राम के रूप में हुई है जो कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए आए थे।