जिला अस्पताल की टंकी में मिली मरी छिपकली, कांग्रेस का विरोध

जिला अस्पताल की टंकी में मिली मरी छिपकली, कांग्रेस का विरोध

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के जिला अस्पताल में पीने के पानी की टंकी में मरी छिपकली मिलने के मामले पर कांग्रेस ने सोमवार को विरोध जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया।

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग सीएमएस से की। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएस डॉ़ के के गुप्ता से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि जिला चिकित्सालय की पानी की टंकी में मरी छिपकली मिलना चिकित्सालय प्रबंधन की घोर लापरवाही है। यह कोई साधारण बात नहीं है। गंदे पानी के संक्रमण से कई बीमारियां फैलती हैं। हो सकता है कई लोग इसके शिकार भी हुए हो। इस घोर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आंख बनवाने बाले मरीजों को बाहर से दवाई लेने के लिए बाध्य किया जाता है जबकि उनका ऑपरेशन नि:शुल्क है, इसकी जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। सीएमएस ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया और कहा कि किसी ने शरारत के तहत पानी में छिपकली डाल दी होगी। प्रतिनिधि मंडल ने शरारती तत्व के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र रेजा, अरविंद, बबलू, अनवर अली,बृजेश नामदेव, हैदर अली,व सचिन श्रीवास आदि उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top