गहरे दबाव में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान गुलाब
हैदराबाद। चक्रवाती तूफान गुलाब सोमवार को आखिर छह घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी आंध्र प्रदेश और उसके सटे दक्षिणी ओडिशा की ओर बढ़ा और आज तड़के 2.30बजे यह गहरे दबाव में कमजोर पड़ गया।
यह जानकारी मौसम विभाग ने आज तड़के दी। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान आज तड़के 2.30 बजे उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा में 18.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 83.0 डिग्री पूर्वी देशांतर में गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 220 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण, जगदलपुर (छ.ग.) से 130 किमी पूर्व-दक्षिण और कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 120 किमी पश्चिम में स्थित था।
मौसम विभाग ने बताया कि इसके पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटों के दौरान गहरे दबाव कमजोर पकड़े के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण तेलंगाना में अधिकांश स्थानों पर आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
जारी वार्ता