महंगाई के विरोध में निकाली साइकिल रैली

महंगाई के विरोध में निकाली साइकिल रैली

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के बैनर तले महंगाई के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई।

पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर एवं खाद्य सामग्री की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर विरोध स्वरूप समन्वय समिति ने अजमेर शहर की आनासागर चौपाटी से साइकिल रैली निकाली। बैनर, तख्तियां लिए साइकिल सवार लोग जवाहर रंगमंच, सावित्री कॉलेज, अंबेडकर सर्किल, अग्रसेन चौराहा, जेएलएन चिकित्सालय होते हुए अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

रैली में राज्य कर्मचारियों के साथ बैंक, बीमा, रेलवे, औद्योगिक यूनियन के अलावा अन्य शहर के जागरूक नागरिक भी शामिल हुए। रैली का मकसद बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। रैली समन्वयक सुनीत पुट्टी रेलवे के मोहन चेलानी, कर्मचारी महासंघ के कांति शर्मा, बीमा निगम के वीरेंद्र यादव ने रैली की अगुवाई की।

Next Story
epmty
epmty
Top