सारी हदें पार कर मेट्रो में गाडे बेशर्मी के झंडे- ऐसे की चुम्माचाटी

नई दिल्ली। राजधानी एवं एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए लाइफ लाइन बताई जाने वाली मेट्रो पर अब बेशर्मी का अड्डा भी बनती जा रही है। जिन युवाओं के बलबूते देश के नेतागण भारत को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने का दंभ भरते हैं, वही युवा अब बेशर्मी के नये नये तरीके खोजकर उन्हें अमलीजामा पहनाते हुए सामाजिक ताने-बाने को अस्त व्यस्त करने में जुटे हुए हैं। मेट्रो ट्रेन में यात्रा कर रहे युवक युवती ने झंडेवालान इलाके में बेशर्मी के ऐसे झंडे गाड़े जिसे देखकर लोगों की नजर अब शर्म के मारे नीचे झुकी जा रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में संचालित होने वाली मेट्रो ट्रेन का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में यात्रियों को लेकर सटासट ट्रैक पर दौड़ती हुई जा रही मेट्रो ट्रेन जब झंडेवालान इलाके में पहुंचती है तो उसमें सफर कर रहा एक लड़का अपनी गोद में अपनी मित्र लड़की को इत्मीनान के साथ बैठाकर उसके साथ चुम्मा चाटी करने में इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे दिन दुनिया की परवाह नहीं रहती है।
मेट्रो ट्रेन के इसी कोच में उन्ही की बगल में बैठकर एक अन्य लड़की भी सफर कर रही है। फटी जींस वाली यह लड़की मोबाइल में व्यस्त रहते हुए अपनी अलग ही दुनियादारी बसाती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अब लोग तरह-तरह की टिप्पणी करते हुए मेट्रो ट्रेन में होने वाली बेशर्मी पर अपनी निगाहें नीची कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में संचालित मेट्रो ट्रेन में होने वाली बेशर्मी के किस्से लगातार वीडियो के जरिए लोगों के सामने आते रहते हैं।