एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे क्रिकेटर सिराज
नई दिल्ली। भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया में जीत दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते गेंदबाज हैदराबाद एयरपोर्ट से सीधे अपने पिता मौ. गोस की कब्र पर पहुंचे। उन्होंने नम आंखों से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है विगत 20 नवम्बर 2020 को सिराज के पिता मौ. गोस का निधन हो गया था। इससे एक सप्ताह पूर्व ही भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंची थी। कोरोना प्रोटोकाॅल के कारण सिराज अपने पिता के निधन पर लौट नहीं सके थे। पिता के दुनिया से जाने के दुःख के बावजूद सिराज का आस्ट्रेलियाई दौरे पर प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा। उन्होंने टेस्ट सीरिज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिये। वहीं दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया।
आज आस्ट्रेलिया दौरे से सिराज हैदराबाद पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे अपने पिता की कब्र पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिराज के पिता का सपना था कि उनका बेटा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करे, हालांकि अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते देखने की हसरत लिए सिराज के वालिद चल बसे। आज अगर वह जीवित होते, तो उन्हें फख्र होता कि उनके बेटे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। सिराज के भाई मौहम्मद इस्माइल ने बताया कि उनके मरहूम वालिद का ख्वाब यही था कि सिराज भारत के लिए खेले। सिराज ने अपने अब्बा का सपना पूरा कर दिया।