दरकते रिश्ते - कोरोना से हुई मौत के बाद परिजनों ने नदी में फेंका शव

दरकते रिश्ते - कोरोना से हुई मौत के बाद परिजनों ने नदी में  फेंका शव
  • whatsapp
  • Telegram

बलरामपुर। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उसके परिजनों ने कोतवाली नगर क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल से फेंक दिया जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस ड्राइवर की तहरीर पर परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल से नदी में दो लोगो द्वारा शव फेकने का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी थी। जांच में पाया गया की सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र को 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल के एल टू वार्ड में भर्ती कराया गया था। 28 मई को इलाज के दौरान प्रेमनाथ मिश्र की मृत्यु हो गई थी। अस्पताल ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजन शव को एम्बुलेंस में लेकर राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल पर पहुंचे और शव को नदी में फेंक दिया था जिसका कुछ लोगो ने वीडियो वायरल कर दिया था। इस संबंध में कोतवाली नगर पुलिस ने एम्बुलेंस ड्राइवर की तहरीर पर परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Next Story
epmty
epmty
Top