अदालत का आदेश - कोरोना के कारण अब मंदिर में होगा ऑनलाइन दर्शन

अदालत का आदेश - कोरोना के कारण अब मंदिर में होगा ऑनलाइन दर्शन


मथुरा। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पौराणिक नगरी मथुरा की स्थानीय अदालत ने वृन्दावन स्थित विश्वविख्यात बांकेबिहारी मन्दिर में श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन कराने के आदेश दिए गए हैं।

मथुरा की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह द्वारा जारी आदेश में मंदिर प्रबंधन को ऑनलाइन दर्शन के इंतजाम करने के अलावा प्रत्येक दर्जनार्थी को कोरोना परीक्षण की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने आदेश में कहा कि प्रत्येक दर्शनार्थी को कोरोना के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित कर दिया जाये।

मन्दिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि अदालत ने 12 सू़त्रीय आदेश में मन्दिर के बाहर व गलियों में भीड़ रोकने के लिए पुलिस को भी निर्देश दिया है। मन्दिर के गोस्वामियों को छोड़कर सभी दर्शनार्थियों को बांकेबिहारी जी के दर्शन के बाद मन्दिर से तुरंत बाहर जाने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दर्शनार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण में भी दर्शनार्थियों की संख्या सीमित कर दी जाये। इसके साथ ही प्रवेश मार्ग पर कोरोना जांच डेस्क बनाने तथा मन्दिर परिसर में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर व्यवस्था को ऐसा बनाने को कहा गया है जिससे कि मंदिर परिसर और इसके आसपास संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top