आग में जलकर काॅस्मेटिक्स फैक्ट्री हुई खाक, एक शव बरामद

आग में जलकर काॅस्मेटिक्स फैक्ट्री हुई खाक, एक शव बरामद

नई दिल्ली। महिलाओं के श्रंगार का सामान और खेल खिलौने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटों में धूं-धूं करके जल रही फैक्ट्री की आग पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने कई घंटों की अथक मेहनत के बाद काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में अभी तक एक युवक का शव बरामद किया गया है।

राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री में महिलाओं के कॉस्मेटिक्स, बच्चों के खेल-खिलौने और बैग बनाने का काम होता है। शनिवार की अलसुबह लगभग 3.00 बजे का समय रहा होगा। फैक्ट्री में उस समय तकरीबन 35 मजदूर अपने अपने काम पर लगे हुए थे। इसी दौरान किन्ही कारणों से फैक्ट्री में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जाता है कि फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने जब आग को विकराल रूप धारण करते हुए देखा तो वह बाहर की तरफ भाग खड़े हुए।

फैक्ट्री में आग लगती हुए देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 18 गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। सवेरे लगभग तीन बजे से आग बुझाने में लगे दमकलकर्मी प्रातः लगभग 9.00 बजे आग पर काबू पाने में कामयाब हो पाये। जब तक आग बुझी उस समय तक आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल रही। लोंगो को इस बात का डर सता रहा था कि यदि आग नियंत्रित नहीं हुई तो वह आस-पास की दुकानों व मकानों को भी अपनी चपेट में लेकर भारी तबाही मचा देगी। फिलहाल आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मियों ने मौके से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मौके पर अभी राहत कार्य जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top