कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता-इन 8 देशों पर प्रतिबंध की तैयारी
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत समेत कई अन्य देशों की चिंताओं में इजाफा कर दिया है। भारत की ओर से 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। उधर अमेरिका भी दक्षिण अफ्रीका के 8 देशों से आने वाले यात्रियों के ऊपर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।
शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट पर अपनी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह उन देशों से आने और जाने वाली उड़ाने बंद करें जो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से प्रभावित है। उन्होंने कहा है कि बड़ी मुश्किलों के बाद हमारा देश कोरोना की पहली और दूसरी लहर से उबर पाया है। भारत को नए संस्करण को अपने देश में रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी, मोजाम्बिक और मलावी पर लागू होंगे और दक्षिणी अफ्रीका में फैल रहे एक नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे से बचने को सावधानी के लिए लागू किए जा रहे हैं।