देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के सक्रिय मामलों में हुई बढ़ोतरी

नयी दिल्ली। देश में लगातार चार दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नये मामले सामने आए है और 8,783 सक्रिय मामले बढ़े है।
देश में शनिवार को 73 लाख 85 हजार 866 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 63 करोड़ 09 लाख 17 हजार 927 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,083 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 95 हजार 030 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 840 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 8,783 बढ़कर तीन लाख 68 हजार 558 पहुंच गये हैं। इस दौरान 460 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,37,830 पहुंच गया है। देश में लगातार चार दिनों से सक्रिय मामलों इजाफा हो रहा है।
देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.13 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.53 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 250 बढ़कर 55,341 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,455 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,59,906 हो गयी है, जबकि 126 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,026 हो गया है।
केरल में लगातार चौथे दिन भी सक्रिय मामले 9,644 बढ़कर 2,05,440 हो गये हैं तथा 21,468 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,51,666 हो गयी है जबकि 153 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,466 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 73 घटकर 18,923 रह गये हैं। राज्य में 13 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,261 हो गया है। राज्य में अब तक 28,88,809 मरीज ठीक हो गए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 238 घटकर 17,559 रह गयी है तथा 21 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,856 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 25,57,884 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।
आंध्र प्रदेश में 197 सक्रिय मामले घटकर 14,853 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,81,906 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13,807 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 34 घटकर 9104 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,417 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 15,19,372 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 6065 रह गये हैं, जबकि अब तक 3869 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,47,185 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 35 घटकर 510 रह गये हैं। वहीं 9,90,314 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13,555 है।
पंजाब में सक्रिय मामले 405 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,83,743 हो गयी है जबकि 16,366 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले चार घटकर 151 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,154 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,081 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के तीन मामले घटकर 112 हो गये हैं तथा अब तक 7,15,918 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9,653 लोगों की मौत हुई है।
वार्ता