दिमाग को 10 साल बूढ़ा बना देता कोरोना वायरस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिनोंदिन नए शोध सामने आ रहे हैं। दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस की दवा और वैक्सीन विकसित करने का काम भी जारी है। इस बीच एक नए शोध में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के मरीजों के मस्तिष्क के संबंध में बड़ा दावा किया गया है। इस शोध में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण लोगों के मस्तिष्क पर इतना बुरा प्रभाव डालता है कि यह मस्तिष्क के 10 साल बूढ़े होने के बराबर होता है। मतलब मस्तिष्क की कार्य प्रणाली बेकार हो जाती है।
लंदन के इंपीरियल कॉलेज के एक डॉक्टर एडम हैम्पशायर के नेतृत्व में 84,000 से अधिक लोगों पर किए गए समीक्षात्मक अध्ययन में पाया गया कि कुछ गंभीर मामलों में कोरोना वायरस संक्रमण का संबंध महीनों के लिए मस्तिष्क में होने वाले नुकसान से है। इसमें मस्तिष्क की समझने की क्षमता व कार्य करने की प्रक्रिया शामिल है। शोध मंे रिपोर्ट मंे कहा गया है कि इस अध्ययन से इस बात की पुष्टि होती है कि कोवि-19 महामारी मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डाल रही है।