कोरोना के मिले मरीज- DM ने लगाया लॉकडाउन

देहरादून। कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया कोहराम मच गया था। कोरोना की दो लहर चली गई है। अब देहरादून में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद जिलाधिकारी ने एफआरआई और तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित कर दिया।
डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई एवं जी-2 बी-2 तिब्बत कॉलोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड़ कुल्हड में बढ़ते कोरोना संक्रमण मिले। कोरोना संक्रमण आगे ना बढ़े, इसी वजह से संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। डीएम ने एसडीएम सदर को कंटेनमेंट जोन में प्रभावीर सर्विलांस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराने के आदेश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने सीएमओ को इन क्षेत्रों में कोरोना की सैंपलिंग कराने के लिये और डीएसओ को आवश्यक वस्तुओं व खाद्यान्न आपूर्ति के लिये निर्देश दिये हैं। डीएम ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह मास्क का अवश्य प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी बनाये रखें।
गौरतलब है कि देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी यानी एफआरआई में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 सीनियर आईएफएस अफसर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। अधिकारियों की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी संक्रमितों को एफआरआई परिसर के हॉस्टल में आइसोलेशन में रखा गया है।
