कोरोना का प्रकोप हुआ कम - जानिए अब क्या है स्थिति
नई दिल्ली। देश में शनिवार को 72 लाख 86 हजार 883 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 82 लाख 07 हजार 378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 28,591 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गया है। इस दौरान 34,848 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 24 लाख 09 हजार 345 हो गयी है। सक्रिय मामले 6595 घटकर तीन लाख 84 हजार 921 रह गये हैं। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,655 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.51 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर अभी 1.33 फीसदी है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 5849 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,32,352 रह गयी है। वहीं 26,155 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,00,355 हो गयी है, जबकि 181 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,484 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 51,285 रह गये हैं जबकि 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,096 हो गयी है। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों के ताजा आंकड़े अभी अद्यतन नहीं किये गये हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 13 बढ़कर 412 हो गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,716 हो गयी है। यहां अब तक 25,083 कोरोना मरीजों की जानें जा चुकी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 356 घटकर 16,699 रह गये हैं। राज्य में 15 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,487 हो गया है। राज्य में अब तक 29,06,746 मरीज ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 95 बढ़कर 16,399 हो गयी है तथा 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,146 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,80,686 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 38 बढ़कर 15,157 हो गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,99,651 हो गयी है जबकि इस महामारी से 17 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13,987 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 8203 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से दूसरे दिन भी 14 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,567 हो गयी है और अब तक 15,29,387 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 5324 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3893 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,52,085 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 379 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,90,907 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 13,558 है।
पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 319 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,237 हो गयी है जबकि 16,453 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 162 हो गये हैं तथा अब तक 8,15,356 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 82 बढ़कर 12,429 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 58,175 हो गयी है जबकि तीन और मरीज की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 236 हो गया है।
बिहार में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 76 हो गये हैं तथा अब तक 7,16,086 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।
वार्ता