कोरोना की मार- पहले से फांका- 50 करोड़ डॉलर का कर्जदार
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण ने पहले से ही फाके के दिन गुजार रहे पाक को करारा झटका देते हुए 50 करोड़ अमेरिकी डालर का कर्जदार बना दिया है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह से घिरी पाक की इमरान खान सरकार को 50 करोड़ अमेरिकी डालर के कर्ज की भुगतान की मंजूरी देकर राहत दी है लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से वह 50 करोड़ अमेरिकी डालर के और कर्ज में डूब गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान को तत्काल 50 करोड़ अमेरिकी डालर का भुगतान किया जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान को आने वाले समय में करीब 2 अरब अमेरिकी डालर का कर्ज मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि कोराना संक्रमण के संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को इस कर्जे से अपने देश के लोगों की आजीविका में सुधार लाने और अर्थव्यवस्था के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। यह राहत आर्थिक गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ ऋण में स्थिरता लाएं। जिससे देश में होने वाले विकास में पाकिस्तानी लोगों को लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इमरान खान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डांवाडोल हो गई है। इमरान खान की सरकार इस समय महंगाई, कोरोना संक्रमण और भ्रष्टाचान समेत आर्थिक मोर्चे जैसी आंतरिक समस्याओं से घिरी हुई है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स में मामला चलने की वजह से उसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज मिलना लगभग-लगभग बंद हो गया है। देखा जाये तो ऐसे हालातों के बीच अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने उसे एक बड़ी राहत दी है।