कोरोना ने मचाया हा हाकार-फिर लौटे पाबंदी के दिन-2 दिन का लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर से देश के लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। केरल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एक बार फिर से पाबंदियों का दौर शुरू कर दिया गया है। केरल में इस वीकेंड कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। जिसके चलते लोगों को लगातार पाबंदियों का दंश झेलना पडेगा।
कोरोना संक्रमण का गढ़ बने केरल में सरकार ने कहा है कि आगामी 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। दरअसल देश में मिल रहे कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में अकेले केरल का योगदान तकरीबन 50 प्रतिशत है। बुधवार को केरल में कोविड-19 के 22056 नए मामले सामने आए हैं। जिससे कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई है। जबकि 131 लोगों की मौत होने के साथ-साथ राज्य में वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या संख्या का आंकड़ा बढ़कर 16457 हो गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17761 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिससे अब तक राज्य में ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है। राज्य में अब कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 149534 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 196902 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई है। गौरतलब है कि तमाम विरोधों के बावजूद ईद-उल-जुहा के मौके पर कोरोना के मामले होने के बाद भी राज्य में बाजारों को खोलने की छूट दी गई थी। राज्य में रोजाना बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामले में उसी छूट का हाथ माना जा रहा है।