कोरोना सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 1.61 लाख की गिरावट
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जारी गिरावट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना को मात देने वालों की संख्या और स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है जबकि इस महामारी से 4,092 लोगों की मौत हुई है।
देश में इस अवधि के दौरान 3,78,388 लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 84.78 फीसदी हो गयी है।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से रविवार की देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दो लाख 81 हजार 683 नये मामले सामने आये हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 49 लाख 64 हजार 925 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 3,78,388 मरीजों के संक्रमण को मात देने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 11 लाख 67 हजार 609 हो गया।
इस दौरान सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड एक लाख 61 हजार 142 की कमी दर्ज की गयी है और अब यह 35,12,660 रह गये हैं।
इसी दौरान 4,092 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,74,411 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.07 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25,923 की और कमी के साथ 4,68,109 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 59,318 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 48,26,371 हो गयी है जबकि 974 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 81,486 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 5,347 और घट कर अब 6,00,147 रह गये हैं। इस दौरान 36,475 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 15,81,457 हो गयी है जबकि इसी अवधि में 403 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,837 हो गया है।
वार्ता