5G पर सम्मेलन 3 जून को
नई दिल्ली। पांचवी पीढी की दूरसंचार सेवाएं 5जी पर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियल मी 3 जून को एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसमें वैश्विक स्तर के वक्ता भाग लेंगे।
कंपनी में आज यहां बताया कि वह जीएसएमए, काउंटरप्वाइंट और क्वालकॉम के साथ मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसमें 5जी के भविष्य पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन का विषय वस्तु मेकिंग 5जी ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी फॉर ऑल रखा गया है।
कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 5जी का विकास नए चरण में पहुंच चुका है और इस सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर इसकी वृद्धि की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि सम्मेलन में जी एस एम ए इंटेलिजेंस के प्रमुख अर्थशास्त्री केल्विन बहिया, काउंटरप्वाइंट रिसर्च के उपाध्यक्ष एवं सह संस्थापक पीटर रिचर्ड्सन, क्वालकॉम इंडिया एवं दक्षेस के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष राजन वगारिया तथा रियल मी इंडिया एवम यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रियल मी के उपाध्यक्ष माधव सेठ अपने विचार रखेंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य 5जी इको सिस्टम से जुड़े लोगों को एक मंच प्रदान करना है और 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर जागरूकता लाना है। देश में 5जी टेक्नोलॉजी को अपनाने और उसको सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने को लेकर यह सम्मेलन है।
वार्ता