बीजेपी विधायक पर टिप्पणी सपा नेता को पड़ी भारी-हुआ हंगामा
लखनऊ। सोशल मीडिया एक दूसरे से जोड़ने का महत्वपूर्ण साधन हो गया है। थोड़ी ही देर में कोई भी व्यक्ति अपनी बात किसी परिचित को भेजकर किसी भी संबंध में जानकारी हासिल कर लेता है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अपनी टिप्पणी करते हुए एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश भी करते रहते हैं। इसी तरह एक सपा नेता को बीजेपी एमएलए को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही सपा नेता अपने पार्टी कार्यकर्ता को छुड़ाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
दरअसल गोंडा के थाना खोडारे क्षेत्र के कूकनगर ग्रांट निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे मोहन लाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय विधायक पर सोशल मीडिया के ऊपर एक टिप्पणी कर दी। यह मामला प्रकाश में आते ही भाजपाईयों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से थाने में की गई शिकायत के बाद खोडारे पुलिस द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी किए जाने की सूचना मिलते ही सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, संजय विद्यार्थी, अब्दुल कलाम और सौम्या पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के प्रयासों में लगे रहे। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी पर पहुंचे सीओ मनकापुर ने सपा नेताओं के साथ वार्ता करने के बाद उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत करा और कार्यकर्ता को छोड़ने का आश्वासन देते हुए सपा नेताओं को वहां से वापस भेजा है।