मच्छर मारने के लिए जलाया था कॉइल - हो गई छह लोगों की मौत

मच्छर मारने के लिए जलाया था कॉइल - हो गई छह लोगों की मौत

नई दिल्ली। मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो कॉइल लगाना एक परिवार के लिए तब भारी पड़ गया जब एक ही परिवार के 6 लोगों को मौत ने अपने आगोश में ले लिया।

गौरतलब है कि दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक परिवार ने बीती रात मॉस्किटो कॉइल ( मच्छर भागने की सामग्री) मच्छर भगाने के लिए अपने कमरे में जलाई थी। परिवार मॉस्किटो कॉइल जलाकर गहरी नींद में सो गया और मॉस्किटो कॉइल ने तकिए के सहारे आग पकड़ते हुए कमरे में घुटन पैदा कर दी।

बताया जा रहा है कि घुटन के कारण 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत की खबर सुनकर इलाके का माहौल गमगीन है।

Next Story
epmty
epmty
Top