नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुए कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास
नई दिल्ली। माओवादियों द्वारा छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ के दौरान अगवा किए गए सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट के कमांडर राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों द्वारा रिहा कर दिया गया है। कोबरा कमांडर की रिहाई के बाद उन्हे बीजापुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में वापस लाया गया है।
माओवादियों द्वारा छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को हुए हमले के बाद सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट के कमांडर राकेश्वर मन्हास को अगवा कर लिया गया था। तीन तरफ से घेराबंदी कर किये गये इस हमले में 23 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 31 जवान घायल हुए थे। राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई के बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल है। राकेश्वर सिंह मन्हास की पत्नी ने पति की रिहाई के लिए भगवान और सरकार का शुक्रिया अदा किया है। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के कमांडर राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई किन हालातों के बीच मुमकिन हुई है। जम्मू में कोबरा कमांडर के घर के भीतर नाच गाने के बीच उनकी पत्नी मीनू ने कहा है कि उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है कि उनके पति सुरक्षित रूप से वापस आ गए हैं। उनका स्वास्थ्य भी अच्छा है। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अधिक खुशी वाला दिन बताते हुए कहा है कि उन्हें ईश्वर और सरकार पर पूरी उम्मीद थी कि उनके पति से कुशल घर वापस लौट आएंगे।