केंद्र की सफाई- #ResignModi को हटाने का फेसबुक को नहीं दिया निर्देश

केंद्र की सफाई- #ResignModi को हटाने का फेसबुक को नहीं दिया निर्देश

नई दिल्ली। #ResignModi को अस्थाई रूप से हटाने के वॉल स्ट्रीट जर्नल के आरोपों पर केंद्र सरकार ने अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा है कि #ResignModi को हटाने को फेसबुक को किसी भी तरह का उसकी तरफ से कोई निर्देश नहीं दिया गया था।

बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक स्टोरी जिसमें सार्वजनिक असंतोष पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा फेसबुक को कुछ खास #ResignModi को हटाने की बात कही गई है। इस तरह के आरोप पूरी तरह से शरारत पूर्ण और तथ्यहीन है। सरकार ने #ResignModi को हटाने के लिए कोई आदेश सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक को जारी नहीं किया है। फेसबुक ने भी स्पष्ट किया है कि इसे गलती से हटा दिया गया था। सरकार की ओर से कहा गया है कि यह उल्लेख करना उचित है कि 5 मार्च 2021 को भी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक फेक समाचार प्रकाशित किया था। जिसके संबंध में वाॅल जर्नल स्ट्रीट को वाली सीट जनरल के लिए आधिकारिक खंडन भेजा गया था।

गौरतलब हैं कि देश में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न हुए हालातों से अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की किल्लत की स्थिति बन रही है। ऐसे हालातों में सोशल मीडिया पर लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए खूब आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के हेशटेग के साथ सरकार को घेरने की कोशिशें की जा रही है। इसी सिलसिले में फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग करने वाला एक हेशटेग #ResignModi चला मगर बाद में फेसबुक ने इसे कुछ समय तक के लिए ब्लॉक कर दिया। #ResignModi पोस्ट को ब्लॉक कर दिए जाने के मामले ने जैसे ही जोरदार तूल पकड़ा और यूजर्स ने शिकायत की तो फेसबुक ने इस पर अपनी गलती मानते हुए बाद में फिर से इसे बहाल कर दिया।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया का प्लेटफार्म फेसबुक उस समय विवादों में आ गया जब उसने #ResignModi को अस्थाई ग्रुप से ब्लॉक कर दिया। हालांकि कुछ घंटों बाद इसे फेसबुक ने अपनी गलती मानते हुए बहाल कर दिया। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने गलती से इस पोस्ट को अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया था। हमें भारत सरकार की तरफ से ऐसा करने को नहीं कहा गया था। यह सब गलती से हो गया था और अब इसे रिस्टोर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि देश में अपना कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच उत्पन्न हुए हालातों से गुस्साकर कुछ यूजर सोशल मीडिया पर #ResignModi पोस्ट को चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जब #ResignModi पोस्ट को ब्लॉक कर दिया गया और लोगों ने जब #ResignModi सर्च किया तो उन्हें यह मैसेज दिखाई दिया कि यह पोस्ट अस्थाई रूप से छुपाए गए हैं। क्योंकि इनमें से कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के खिलाफ है। फेसबुक द्वारा #ResignModi को फेसबुक द्वारा ब्लॉक कर दिए जाने के बाद फेसबुक यूजर ने ट्विटर पर इसे लेकर जमकर शिकायत की। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इसे लोकतंत्र पर खतरा बताया और कहा कि क्या किसी को लगता है कि लोकतंत्र में ऐसा होगा। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात में फेसबुक ने कुछ घंटों के लिए #ResignModi पोस्ट को ब्लॉक कर दिया था।





Next Story
epmty
epmty
Top