गर्मी के कहर से झूलसे बच्चे-सरकार ने बदल दिया टाइम

गर्मी के कहर से झूलसे बच्चे-सरकार ने बदल दिया टाइम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भीषण गर्मी में बच्चों को झुलसने से बचाने के लिए स्कूलों के खुलने एवं बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब विद्यालय दोपहर 12.00 बजे तक खोले जा सकेंगे।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सूबे के सभी स्कूलों के खुलने एवं बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए समय परिवर्तन के आदेशों के बाद अब स्कूल रोजाना सवेरे 7 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे और दोपहर 12.00 बजे तक स्कूलों के भीतर शिक्षण कार्य चलेगा। यह नियम कल यानी शुक्रवार से लागू किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों के समय में परिवर्तन का निर्णय सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी से बच्चों को झुलसने से बचाने के लिए लिया गया है। हालांकि अभी यह आदेश उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ही है और मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से अभी इस बाबत कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपना रौद्ररूप दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय जिला मुख्यालय के बाजारों में हालात कुछ ऐसे हो जाते हैं कि जैसे सड़कों पर लॉकडाउन लगा दिया गया हो और लोग अपने घर के भीतर कैद रहने को मजबूर कर दिए गए हो।

Next Story
epmty
epmty
Top