छुक छुक दौड़ी रेलगाड़ी ने समय पर दिलाई छात्रा की परीक्षा

छुक छुक दौड़ी रेलगाड़ी ने समय पर दिलाई छात्रा की परीक्षा

गाजीपुर। सोशल मीडिया पर भाई के माध्यम से की गई अपील के बाद अपनी निर्धारित रफ्तार से तेज दौड़ी रेलगाड़ी ने छात्रा को समय पर वाराणसी पहुंचाकर उसकी परीक्षा संपन्न कराई। इसके लिए भारत सरकार का रेल मंत्रालय लोगों की जमकर प्रशंसा बटोर रहा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली छात्रा नाजिया तबस्सुम डीएलएड की पढाई कर रही है। वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में डीएलएड का परीक्षा केंद्र था। छात्रा की परीक्षा 12.00 बजे शुरू होनी थी। छात्रा ने वाराणसी जाने के लिए छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से अपना आरक्षण कराया था। रेलगाड़ी का मऊ पहुंचने का समय सवेरे 6.25 पर था, लेकिन रेलगाड़ी 2 घंटे 53 मिनट की देरी से चलते हुए 9.18 पर मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। नाजिया तबस्सुम ने समय पर परीक्षा न दिए जाने से अपना भविष्य चैपट होते हुए देख अपने भाई अनवर जमाल से बात की।

भाई ने तुरंत ही सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्रालय से अपनी बहन की मदद की गुहार लगाई। रेल मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए सक्रियता दिखाई और रेलगाड़ी की रफ्तार बढ़ाई गई। रेल मंत्रालय की पहल पर तेज रफ्तार से छुक-छुक करते हुए पटरी पर दौड़ी रेलगाड़ी समय से पहले ही वाराणसी पहुंच गई। जिसके बाद आराम से परीक्षा केंद्र पहुंचकर नाजिया तबस्सुम ने अपना पेपर दिया। इसके लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय की अब सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है। आमतौर पर देखा गया है कि भारत सरकार के कई मंत्रालय अब आम लोगों की सुविधा के लिए भी तत्पर रहते हैं। फिलहाल उस सूची में अब रेल मंत्रालय का नाम भी शामिल हो गया है। जिसके चलते रेलवे ने एक आम नागरिक की मदद के लिए खुद आगे आकर सामान्य परिस्थितियों से ऊपर उठकर काम किया है।



Next Story
epmty
epmty
Top