आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल- पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़...

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल- पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़...

सहारनपुर। सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने हटाने की कोशिश की, जैसे ही हालात बेकाबू होने लगे तो पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

सोमवार को जनपद सहारनपुर के बेहट बस स्टैंड पर सोशल मीडिया पर रमजान एवं इस्लाम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का आरोप लगाते हुए इकट्ठा हुई भीड़ को जब मौके पर पहुंची दो थाने की पुलिस ने वहां से हटने को कहा तो युवाओं की भीड़ पुलिस के साथ ही भिड़ने को तैयार हो गई।

जैसे ही हालात बेकाबू होने लगे वैसे ही भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां बजानी शुरू कर दी। पुलिस की लाठी बरसते ही मौके पर भगदड़ सी मच गई। पुलिस ने इस सिलसिले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए कस्बे की तहसील, बस स्टैंड और कोतवाली के सामने अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया है। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top