डीजे पर गाने को लेकर शादी समारोह में बवाल- संघर्ष में कई घायल

रायबरेली। शादी समारोह में मनोरंजन के लिए बुलाए गए डीजे पर बार-बार गाना बदलने को लेकर हुए विवाद में बड़ा बवाल हो गया। रोके जाने पर युवक ने बाहरी लोगों को बुलाकर शादी समारोह में लोगों से मारपीट की। संघर्ष की इस वारदात में जख्मी हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के संबंध में दौड़ धूप करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।
रायबरेली के ऊंचाहार में आयोजित किए गए शादी समारोह में आने वाले मेहमानों के मनोरंजन के लिए डीजे मंगवाया गया था। ऊंचाहार के अलीगंज स्थित कुशल भवन में आयोजित किए गए शादी समारोह में बज रहे डीजे पर एक युवक बार-बार गाने बदलवा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति ने जब उसे ऐसा नहीं करने की सलाह दी तो बुरी तरह से भडके युवक ने अपने बाहरी दोस्तों को बुला लिया।
मौके पर पहुंचे दोस्तों के साथ मिलकर उसने शादी समारोह में मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया, दो पक्षों में हुई संघर्ष की इस वारदात में कई लोग घायल हो गए हैं। संघर्ष की वारदात से शादी समारोह में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई।
घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल हो रही वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।