राजधानी में दिनदहाड़े चेन लूट- ई रिक्शा से उतरी महिला से चेन स्नेचिंग

राजधानी में दिनदहाड़े चेन लूट- ई रिक्शा से उतरी महिला से चेन स्नेचिंग

लखनऊ। ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही महिला रास्ते में चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। जैसे ही महिला ई रिक्शा से उतरी वैसे ही पहले से घात लगाए बैठा बदमाश महिला के गले से चेन लूट कर भाग निकला। सीसीटीवी में कैद हुई घटना की फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर महिला से हुई स्नेचिंग की घटना का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक महिला ई-रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। गंतव्य पर पहुंची महिला जैसे ही उतरकर अपनी मंजिल की तरफ बढी, वैसे ही तेजी के साथ मौके पर पहुंचा एक बदमाश महिला के गले में पड़ी चेन को खींचकर मौके से भाग निकला।

जब तक महिला कुछ समझकर शोर मचा पाती उस वक्त तक लुटेरा काफी दूर जा चुका था। लेकिन महिला के शोर मचाने पर कुछ उत्साही युवक बदमाश के पीछे दौड़े लेकिन वह उन्हें चकमा देकर भागने में काम कामयाब रहा।

लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें यह घटना कैद हुई मिली है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन लूट कर फरार हुए बदमाश की तलाश में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top