CBSE बोर्ड की 12वी की परीक्षा हुई रद्द
मुज़फ्फरनगर। सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं क्लास के छात्रों के लिए आज राहत भरी खबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के बाद परीक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश देकर छात्रों को सुकून देने वाला फैसला लिया है।
गौरतलब है कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करते हुए सरकार ने उनको अगली क्लास में प्रमोट करने का आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद से 12वीं के छात्रों एवं छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को में भी बेचैनी थी कि 12वीं की परीक्षा होगी भी या नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक के बाद फैसला लिया कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में परीक्षा की चिंता में डूबे छात्रों, अभिभावकों एवं अध्यापकों की चिंता भी खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों पर परीक्षा के लिए दबाव नहीं बनाना चाहिए तथा तय समय सीमा में नियमों के तहत परिणाम जारी किए जाएं। फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एंव उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले को छात्रों के हितों के लिए लिया गया फैसला बताया है।