कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत-दो महिलाओं की मौत, 3 घायल

कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत-दो महिलाओं की मौत, 3 घायल
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। छत से गिरी लड़की को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे लोगों की कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल हुए तीन अन्य लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

शाहजहांपुर के मौहल्ला कुरैशियान निवासी वकील व रईस पुत्रगण नूर अहमद की बहन गुलिस्ता की लड़की छत से गिर गई थी। परिवार के लोग उसका इलाज कराने के लिए कार में सवार होकर उसे मेरठ लेकर आए थे। जहां से डाक्टरों ने गंभीर स्थिति के चलते हुए गुलिस्ता की लड़की को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। जिसके बाद कुछ लोग घायल हुई बालिका को लेकर राजधानी दिल्ली चले गए। जबकि रईस और उसकी पत्नी रुखसाना तथा मां फातमा और बहन गुलिस्ता व एक भांजा मारुति जेन कार में सवार होकर मेरठ से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार शाहजहांपुर स्थित मदरसे के पास पहुंची तो उसी समय गढ़ की ओर से तेजी के साथ आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में फातमा और रुकसाना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रईस और उसकी बहन गुलिस्ता और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को कार के भीतर से निकालकर इलाज के लिए मेरठ स्थित अस्पताल भिजवाया। जहां रईस की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उधर दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top