मार्च की इस तारीख तक हर हाल में करानी होंगी नौवीं ग्यारहवीं की परीक्षाएं

मार्च की इस तारीख तक हर हाल में करानी होंगी नौवीं ग्यारहवीं की परीक्षाएं

मेरठ। उत्तर प्रदेश के सभी माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नवी और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं हर हाल में 15 मार्च तक संपन्न करानी होंगी। कोविड-19 के मामलों की संख्या घटने के साथ ही उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज फिर से खुल गए हैं। ऑफलाइन कक्षाओं के आरंभ होने के बाद यूपी बोर्ड की ओर से संबंधित स्कूलों को मार्च महीने के मध्य तक हर हाल में गृह परीक्षाएं कराने का आदेश दे दिया गया है। गृह परिक्षाओं से पहले स्कूलों को हाई स्कूल एवं इंटर की प्री बोर्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं करानी होंगी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के तीन चरण भी आराम के साथ पूरे हो चुके हैं। चुनाव प्रक्रिया के लगातार सिमटने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपना पूरा ध्यान स्कूलों में होने वाली परीक्षाओं पर केंद्रित कर दिया है। पिछले साल परिषद की ओर से जो शिक्षा कैलेंडर तैयार किया गया था वह स्कूलों के अचानक बंद होने की वजह से पूरा लागू करना असंभव हो गया है। ऐसे हालातों में बोर्ड की ओर से दोबारा से अब स्कूलों को आदेश दिया गया है कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक स्कूलों में हर हाल में नौवीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं करा ली जाए। उससे पहले हाई स्कूल एवं इंटर की प्री बोर्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी सभी स्कूलों में जरूर करा ली जाए और मार्च के तीसरे सप्ताह में नौवीं एवं 11वीं के नंबर ऑनलाइन अपडेट कर दिये जाये।

Next Story
epmty
epmty
Top