व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करके सरकार से मांगा राहत पैकेज

व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करके सरकार से मांगा राहत पैकेज

सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुडे व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से राहत पैकेज मांगा और डीएम को सीएम के नाम अपना विभिन्न मांगों से भरा ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कोरोना काल की अवधि में व्यापारियों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी अखिलेेश से मुलाकात कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों से बात करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने बताया कि हम सभी व्यापारी कोरोना संकट काल में प्रदेश के व्यापारियों की चरमरा गई अर्थव्यवस्था कोे पटरी पर लाने हेतु प्रदेश सरकार से राहत पैकेज जारी करने की मांग करते हैं। क्योंकि केंद्र व प्रदेश सरकार ने समाज के अन्य वर्गो की तरह व्यापारियों के लिए किसी प्रकार की सहायता जारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के कारोबार लगातार कई माह तक बंद रहे।


लॉकडाउन खुलने के बाद भी व्यापारियों के सामने बिजली का बिल, बच्चों की फीस, बैंकों का ब्याज, जीएसटी, इन्कमटैक्स देय आदि अनेकों समस्याएं खड़ी हो गई हैं। इसलिए व्यापारियों की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु आर्थिक राहत पैकेज के रूप में हमें छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने मांग उठाई कि कोरोना संकट काल में 3 माह अप्रैल, मई और जून के बिजली बिल माफ किए जाएं, 3 माह का बैंकों का ब्याज माफ किया जाए, आवासीय, वाहन तथा व्यापार लोन की 3 माह की ईएमआई जमा करने की जिम्मेदारी सरकार की हो, 40 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों को तत्काल प्रभाव से पेंशन योजना का लाभ मिले तथा कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू विद्युत दरों के बराबर की जाये। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा, जिला प्रभारी अरुण गुप्ता, जिला महामंत्री डॉ आदित्य सेठी, जिला कोषाध्यक्ष महेश भोला, सुनील कांबोज, शैलेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top