रंग में भंग-हिन्दू युवक की शादी में मौलवी ने अटकाया रोड़ा

रंग में भंग-हिन्दू युवक की शादी में मौलवी ने अटकाया रोड़ा

महाराजगंज। खबर के टाइटल को पढ़ने के बाद आपके मन में एक शंका पैदा हो रही होगी कि आखिर हिंदू युवक की शादी में मौलवी कैसे रोड़ा अटका सकता है। बात थोड़ी अटपटी है मगर है सही।

दरअसल यूपी के महाराजगंज जिले की कोल्हुई थाना क्षेत्र में रविवार को निकाह के दौरान बवाल मच गया। क्योंकि मामला हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की के विवाह का निकला। लड़का मुस्लिम रीति रिवाज के हिसाब से अपने आप को मुस्लिम बता कर ही युवती के घर बारात लेकर पहुंचा था। मौलवी जब निकाह पढ़ाने लगे तो उर्दू के शब्दों के अल्फाजों को युवक सही तरीके से उच्चारण नहीं कर पाया और शब्दों में अटकने लगा। जिसके बाद दूल्हे की हरकत पर मौलवी को शक हुआ। मौलवी ने तुरंत युवक की जांच कराई और उसकी तलाशी ली तो युवक की जेब से एक पैन कार्ड मिला जिस पर उसका नाम हिंदू मजहब का निकला। इसके बाद परिजनों को गुस्सा आ गया और युवक की वहीं पर पिटाई शुरू कर दी। बारात में आये बारातियों को भी जमकर धुना गया। दूल्हे ने भी भागने की कोशिश की मगर वह कामयाब नहीं हो पाए और युवती के परिजनों ने पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

जब पुलिस ने पूछताछ की तो सारी परतें खुलने लगी। दरअसल युवती और युवक में सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। लड़का और लड़की एक दूसरे के घर आने जाने लगे। 2 साल बाद लड़की के परिजनों ने शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद युवक मुस्लिम रीति रिवाज के हिसाब से युवती के घर पर बारात लेकर पहुंच गया और साथ में अपने चार-पांच दोस्तों को भी साथ ले गया। युवती के परिजनों को लॉकडाउन का हवाला देते हुए 5 बाराती साथ लाने का हवाला दिया। मुस्लिम रीति रिवाज के हिसाब से शादी करने के लिए युवती न ही युवक को कहा था।क्योंकि युवती हिंदू रीति रिवाज या अन्य किसी धर्म के हिसाब से शादी नहीं करना चाहती थी।

अपनी प्रेमिका युवती की चाह में प्रेमी दूल्हा बनकर बारात लेकर तो पहुंच गया। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। निकाह की रस्में की अदा की जा रही थी। उसके बाद जब मौलवी निकाह पढ़ाने लगे तो दूल्हा बने युवक उर्दू के शब्दों में अटकने लगा। जिसके बाद मौलवी को शक हुआ तो उन्होंने जांच कराई तो युवक हिंदू निकला। पूरी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। हालांकि युवती देर रात तक भी हिंदू युवक से ही शादी करने के लिए अड़ी हुई थी।

इस पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला ने बताया कि दूल्हे समेत बारातियों को भी थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं। दूसरे मजहब की बात लड़की को पहले से ही पता थी। निकाह कराने वाले मौलवी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी। जिस पर बवाल हो गया। पीड़ित पक्ष अगर तहरीर देगा तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top