BMW की हनक- बीच सड़क कार खड़ी कर डिवाइडर पर मारी मूत्रधार

BMW की हनक- बीच सड़क कार खड़ी कर डिवाइडर पर मारी मूत्रधार

पुणे। येरवडा इलाके में सड़क पर फर्राटा भर रहे युवक ने अपनी गाड़ी के बीएमडब्ल्यू होने की हनक दिखाते हुए बीच सड़क में कर रोकी और डिवाइडर पर पेशाब कर दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए मूत्रधार मारकर फरार हुए गाड़ी सवार को पकड़ लिया है।

दरअसल पुणे के येरवडा इलाके से होता हुआ एक युवक शनिवार की रात अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। कार में सवार युवक का नाम भाग्येश ओसवाल होना बताया गया है, उसके साथ गौरव आहूजा भी सवार था।

जिस समय यह लोग येरवडा इलाके से होते हुए गुजर रहे थे तो इसी दौरान युवकों ने भी सड़क पर अपनी गाड़ी रोकी। इस दौरान कार से उतरे गौरव आहूजा ने डिवाइडर पर पहुंचते ही वहां मूत्रधार मारनी शुरू कर दी। युवकों की इस हरकत को देख रहे किसी व्यक्ति ने सारे मामले को अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया। डिवाइडर पर पेशाब करने के बाद दोनों युवक गाड़ी को मौके से दौड़ा कर फरार हो गए।


उधर बनाया गया वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही सक्रिय हुई पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही डिवाइडर पर पेशाब करने वाले युवक के साथ मौजूद दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

दौड़ धूप कर रही पुलिस ने आज रविवार को डिवाइडर पर मूत्रधार मारने वाले गौरव आहूजा को भी सतारा के कराड में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि बीच सड़क गाड़ी रोककर डिवाइडर पर मूत्रधार मारने के दौरान दोनों आरोपी नशे में टल्ली थे। वीडियो में भाग्येश के हाथ में बीयर की बोतल भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने आज दोनों को अदालत में पेश किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top