श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में लगाया गया रक्तदान शिविर
मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर तथा श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के संयुक्त प्रयास से विश्व रक्तदान के अवसर पर श्रीराम कॉलेज के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 150 लोगो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार, डॉ0 संजीव बालियान, रहे। वही विशिष्ट अतिथियों में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार, कपिल देव अग्रवाल, पंचायत अध्यक्ष वीरपाल सिंह निर्वाल, जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी, मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डा0 भूपेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासनिक) नरेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार, रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार, डॉ0 संजीव बालियान ने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे न सिर्फ दान करने का सुख मिलता है अपितु रक्तदान करने से किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को भी बचाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान करने के लाभ बताते हुए कहा कि रक्तचाप अधिक रहने वाले व्यक्तियों का रक्तचाप सामान्य रहने लगता है। उन्होंने आगे बताया कि रक्तदान करने से कैंसर जैसी घातक बीमारियों की भी आशंका कम हो जाती है। शिविर में प्रतिभाग करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डा0 सुचित्रा त्यागी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, राष्ट्रीय सेवा योजना, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर अंकित कुमार, तथा महाविद्यालय के सभी डीन और विभागाध्यक्ष, शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।