जिले में नाकाबंदी एवं निगरानी बढ़ाई
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत नाकाबंदी एवं निगरानी बढ़ा दी है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने 26 जनवरी पर सतर्कता और सुरक्षा को लेकर जिले में हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। अजमेर शहर में भी आज सुबह से पुलिस चौकियों, थानों तथा प्रमुख चौराहों पर निगरानी बढ़ाते हुए आने जाने वाले वाहनों खासकर राज्य के बाहर से आ रहे वाहनों पर कड़ी नजर बनाई है।
अजमेर दरगाह शरीफ क्षेत्र की होटलों, ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पटेल मैदान पर होने वाले जिला स्तरीय ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए एटीएस के दल की निगरानी में पड़ताल के बाद वहां हथियारबंद पुलिस बल तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गणतंत्र दिवस तैयारियां संबंधी बैठक में दो दिन पहले ही कोविड-19 नियमों की पालना के तहत खुलासा कर दिया था कि ध्वजारोहण कार्यक्रम पूरी राष्ट्रीय भावना और उत्साह के साथ आयोजित होगा लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों, प्रशंसनीय कार्य करने वाले, कोरोना योद्धाओं आदि का सम्मान एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।