BJP MLA की पुत्रवधू को लगा करंट-हुई मौत, रूद्रपुर में हुआ हादसा

देवरिया। रामपुर की कारखाना सीट से भाजपा विधायक की छोटी बहू की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। बीजेपी एमएलए की छोटी बहू उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित अपने आवास पर रह रही थी। जहां पर आज यह हादसा हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही विधायक अपने बड़े बेटे के साथ उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं।
दरअसल देवरिया की रामपुर कारखाना सीट से विधायक कमलेश शुक्ल का उत्तराखंड के रुद्रपुर में फार्म हाउस बना हुआ है। उत्तराखंड में इस समय तकरीबन हर एक स्थान पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं। सोमवार की रात राज्य में आई बाढ़ का पानी विधायक के आवास के भीतर घुस गया। घर में मौजूद विधायक की छोटी बहू 35 वर्षीय कंचन शुक्ला पत्नी अनूप शुक्ला ने अपने नौकर से इनवर्टर का तार निकालने के लिए कहा। दुर्भाग्य से नौकर उस तार को नहीं निकाल पा रहा था। इनवर्टर के तार से नौकर को जूझता हुआ देखकर कंचन खुद ही तार को निकालने के लिए चली गई। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देवरिया में मौजूद विधायक कमलेश शुक्ला को जब रात में ही घटना की जानकारी हुई तो उनके घर में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही विधायक अपने बड़े बेटे डॉक्टर संजीव शुक्ला एवं अन्य परिजनों को साथ लेकर उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। विधायक की छोटी बहू की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में विधायक के समर्थकों की भीड़ सिंधी मिल कॉलोनी स्थित उनके आवास पर जमा हो गई है।

